Heat wave – भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे राज्य ने 70 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। आज कोलकाता में 43 डिग्री तापमान पहुँच गया।
Heat Wave
शनिवार तक शहर में यही स्थिति बनी रहेगी। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहने वाला है। कुछ जगहों पर पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
कलाईकुंडा में आज सबसे ज्यादा तापमान रहा। कलाईकुंडा में 47.2 तापमान रहा जो सर्वाधिक था। दूसरे स्थान पर पानागढ़ है जहाँ 45.6, मिदनापुर में 45.5 रहा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से राज्य लू की थपेड़ो की मार झेल रहा है और दिनों दिन गर्मी पिछले रिकार्ड तोड़ रही है। हिट वेव की भी चेतावनी जारी की गई है।