सनलाइट, कोलकाता। हिन्दू एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हिन्दू जागरण मंच ने शनिवार को कोलकाता में सम्मेलन आयोजित किया है। शुक्रवार को संगठन की ओर से इस बारे में बयान जारी कर जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि शाहिद मीनार ग्राउंड्स में ‘विराट हिन्दू सम्मेलन’ होगा जिसका मुख्य मकसद राज्य से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने के लिए पश्चिम बंगाल में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) की मांग करना होगा। संगठन की ओर से सहायक मीडिया प्रभारी विवेक सिंह ने बताया है कि हिन्दू जागरण मन्च की मुख्य रूप से चार मांगे हैं।
एक अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण है और सभी राजनीतिक दलों को ऐसा करने के लिए आगे आना चाहिए। दूसरी मांग पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के लिए एनआरसी को लागू करना है।
तीसरा पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश आदि जगहों से भारत में आए हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक पारित करना है। चौथी मांग है कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार हज यात्रियों के लिए राज्य भर में हज हाउस बनाकर रखी है उसी तरह से गंगासागर में हर साल आने वाले करोड़ों तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए गंगासागर हाउस का भी निर्माण किया जाए। इन चारों मांगों को केंद्रित कर शनिवार को कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में हिन्दू जागरण मंच की ओर से जन समावेश किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
