सनलाइट, कोलकाता। समाजसेवी एवं रामदेव मित्र मंडल के संस्थापक सदस्य शंकर लाल व्यास को आज सप्तर्षि भवन में श्रद्धांजलि दी गई।
पुष्टिकर सेवा समिति, मनसापूरण गवरजा के पूर्व मंत्री व वर्तमान ट्रस्टी रहे शंकर लाल व्यास ने समाज की अन्य विभिन्न संस्थाओं में दशकों अपनी समर्पित सेवायें प्रदान की। इनका निधन गत शुक्रवार 23 अगस्त को हो गया था।
महानगर की कई संस्थाओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु राजस्थान ब्राह्मण संघ के सप्तर्षि भवन में सभा का आयोजन किया गया। सभा में संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शंकर लाल व्यास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए समय को याद किया और अपने अपने संस्मरण सुनाए।
वक्ताओं ने बताया कि शंकर लाल जी बहुत ही सहज और निर्मल स्वभाव के थे। वे एक अभिभावक की भांति हर काम में सदा हमारा मार्गदर्शन किया करते थे। उनके निधन से समाज में शोक है, उनका हमारे बीच न रहना अपूरणीय क्षति है।
सभी ने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में रामगोपाल थानवी, सुशील ओझा, राजकुमार व्यास, हीरालाल किराडू, नारायण दास व्यास, पी शीतल हर्ष, जेठमल रँगा, स्वपन बर्मन, दीपक हर्ष, स्वयं प्रकाश पुरोहित, राजेन्द्र आचार्य, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
