Hooghly – हुगली में फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने का आरोप, 2 गिरफ्तार

बंगाल

Hooghly – हुगली जिले के पोलबा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी पुलिस बनकर लोगों से वसूली करने वाले दो व्यक्तियों को पोलबा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Hooghly

आरोप है कि ये दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर इलाके में घूमकर लोगों को डराकर अवैध वसूली करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं — सौमदीप सांतरा (28 वर्ष) और प्रताप घोष (36 वर्ष)।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से पुलिस की वर्दी, पिस्टल रखने का होल्डर, दो मोबाइल फोन, और गोली रखने का बैग बरामद किया गया है।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि ये दोनों लंबे समय से फर्जी पहचान के जरिए अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पोलबा थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Share from here