हुगली। हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस में 15 अगस्त से पहले एक बड़ी टूट होने की संभावना बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के कुछ पुराने नेता एवं सिंगूर आंदोलन के समय तृणमूल कांग्रेस के प्रथम श्रेणी के नेताओं में शामिल नेता तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने इस बाबत प्रदेश भाजपा नेतृत्व से प्राथमिक तौर पर बातचीत भी कर ली है। 15 अगस्त से पहले वे हुगली जिले के तृणमूल कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं को लेकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन तृणमूल नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाने के कारण भी स्पष्ट कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त से पहले भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की सूची में कोननगर नगरपालिका, चांपदानी नगरपालिका, भद्रेश्वर नगरपालिका, चंदननगर नगरनिगम, बांसबेड़िया नगरपालिका इलाके के कई तृणमूल नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं।
