रिसड़ा (Rishra Violence) में रविवार को हिंसा के बाद सोमवार की रात फिर हिंसा भड़क (Hooghly Violence) गई। रेलवे फाटक के दूसरी ओर से ईंट, पत्थर, कांच की बोतलें बरस रही थी। बाद में पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। यह तांडव लगभग पूरे रात भर चला। इससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं, लेकिन सुबह से फिर से ट्रेन सेवाएं सामान्य हो पाई। पुलिस ने 36 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में स्थिति को संभालने के लिए चंदननगर पुलिस आयुक्तालय से एक के बाद एक वाहनों में पुलिस बल पहुंचने लगा।
