ह्युस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में रखे गए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। भारत और अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी पर काम होगा। सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में दुनिया भारत को एक मजबूत देश के रूप में देख रही है। मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है।
वहीं, मोदी ने पाकिस्तान के नेताओं पर आतंकवाद को पालने-पोसने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज इस हकीकत को पूरी दुनिया पहचानती है। न्यूयॉर्क के ट्विन टावर और मुंबई में हुए आतंकी हमलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सबको पता है कि इन हमलों के साजिशकर्ता किस देश में पनाह लिए हुए थे। उन्होंने आतंकवाद को शह देने वाले देशों के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत का मानना है कि राष्ट्रपति ट्रम्प भी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि वह आतंकवाद से लड़ने का संकल्प रखने वाले ट्रम्प के सम्मान में अपने स्थान पर खड़े होकर उनका अभिवादन करें।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को जायज ठहराया
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को जायज ठहराया तथा राज्य में अशांति फैलाने के मंसूबे के लिए पाकिस्तान को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना विश्वस्त सहयोगी मानता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यहां कहा कि अमेरिका और भारत अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। दोनों देश रक्षा सहयोग भी बढ़ा रहे हैं, दोनों देशों की सेनाओं ने हाल ही में साथ में अभ्यास किया है। चरमपंथी इस्लामिक आंतकवाद से निर्दोष लोगों को हम साथ मिलकर बचाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय समुदाय को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप हमारी संस्कृति को समृद्ध बनाते हैं, आपने अमेरिका के लिए काफी योगदान दिया है। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के साथ ही भारत के लिए भी सीमा की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और अवैध प्रवासी एक गंभीर खतरा हैं।
ट्रम्प ने भारत आने की अपनी इच्छा कुछ इस अंदाज में व्यक्त की, ‘अगले साल एनबीए बास्केट बॉल खेल देखने के लिए हजारों लोगों मुंबई में जुटेंगे, क्या पीएम साहब मैं आमंत्रित हूं? अगर आप बुलाएंगे तो मैं आ सकता हूं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आज रिश्ते काफी प्रगाढ़ हो चुके हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं भारत के हित के लिए अब तक का सबसे अच्छा मित्र (डोनाल्ड ट्रम्प) ह्वाइट हाउस में है।