breaking news

हावड़ा – स्विमिंग सीखते समय 9 साल के बच्चे की मौत

कोलकाता

स्विमिंग सीखते समय हावड़ा के डुमुरजला में 9 साल के बच्चे बिदिप्त घोष की मौत हो गई। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बिदिप्त अपनी मां के साथ स्थानीय स्वीमिंग क्लब में तैरना सीखने गया था। लेकिन यह अनहोनी हो गई।

चटर्जीहाट पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। डुमुरजाला में हावड़ा स्वामीजी संघ क्लब में क्रिकेट, फुटबॉल विभाग के साथ-साथ तैराकी प्रशिक्षण विभाग भी है। नन्हा बिदिप्त हमेशा की तरह तैरना सीखने आया। वह अन्य साथियों के साथ तैरना सीख रहा था। कुछ समय बाद वह अस्वस्थ महसूस करने लगा। उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां से उसे हावड़ा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share from here