Howrah Accident – हावड़ा में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत हो गई है। घटना बाली में हुई जहां एक डम्पर ने एक टैक्सी और बाइकों को कुचल दिया।
Howrah Accident
टैक्सी चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में टैक्सी डम्पर के नीचे पूरी तरह से कुचल गई। गैस कटर से कार को काटकर शव बरामद किया गया।
घटना बुधवार आधी रात को बाली थाना अंतर्गत जीटी रोड पर देवनगाजी इलाके में हुई। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
डंपर की चपेट में आने से दो बाइकों पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हावड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के कारण जीटी रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई।