Howrah – सरकारी बैंक के एटीएम से लूट

बंगाल

Howrah के आलमपुर में एक सरकारी बैंक के एटीएम से पैसे लूटने की घटना सामने आई है। घटना सुबह-सुबह आलमपुर में अंदुल रोड पर स्थित एटीएम में हुई।

वहाँ एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर लूट लिया गया। सुबह-सुबह मशीन के कटे हुए हिस्से सड़क पर पड़े देखकर आश्चर्य हुआ।

एटीएम मशीन में आग भी लग गई। इस बात की भी जांच हो रही है कि आग लगी या लगाई गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह है।

Share from here