breaking news

Howrah – शरीर मे लगी थी आग, सड़क पर दौड़ रहा था युवक, हावड़ा के…

बंगाल

Howrah – हावड़ा के डुमुरजला हेलीपैड से सटे रिंग रोड पर भयंकर घटना हुई। यहां एक युवक सड़क पर दौड़ रहा था और उसके शरीर मे आग लगी हुई थी।

Howrah

घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। यह मंज़र देखकर आस-पास के लोग हैरान रह गए। उन्होंने युवक के शरीर पर पानी डालकर आग बुझाई।

सूचना मिलने पर चटर्जीहाट पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को बचाकर हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया। उसका बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है।

हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, युवक का 80 प्रतिशत शरीर जल चुका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक का नाम मोफिजुल मिद्ये (24) है।

वह हुगली के डानकुनी का रहने वाला है। हुगली का रहने वाला यह युवक हावड़ा में क्या कर रहा था, यह अभी साफ नहीं है।

उसके शरीर मे आग कैसे लगी? क्या उसे जबरदस्ती आग लगाई गई या उसने खुद लगाई, यह भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। युवक के घरवालों से संपर्क किया गया है। घटनास्थल के आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है।

ज़रूरत पड़ने पर CCTV फुटेज की भी जांच की जाएगी। डॉक्टरों ने कहा कि मफीजुल की हालत बहुत नाजुक है।

Share from here