breaking news

Howrah Fire – हावड़ा जीटी रोड़ में देर रात लगी आग, लाखों का नुकसान

कोलकाता

Howrah Fire – हावड़ा के मल्लिक फाटक में शनिवार देर रात एक ब्लाउज की दुकान में भयानक आग लग गई।

Howrah Fire

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

दुकान मालिक का दावा है कि 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मालिक का आरोप है कि आग किसी हादसे की वजह से नहीं लगी, बल्कि उसकी दुकान जलाई गई।

फायर ब्रिगेड जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। पता चला है कि दुकान के ऊपर तीन मंजिला घर में मालिक कार्तिक कुंडू रहते हैं।

आग इतनी तेज थी कि पास की एक पान की दुकान और एक साड़ी की दुकान तक फैल गई। उन दो दुकानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ।

दुकान के पास में एक स्कूल है और आस-पास कई दुकानें हैं। स्थानीय लोगों को डर था कि अगर आग और फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Share from here