breaking news

Howrah Station – दिन दहाड़े महिला को पेट मे मारा चाकू, घटना से सनसनी

कोलकाता

Howrah Station के बाहर एक महिला को चाकू मारने की घटना सामने आई है। बुधवार को स्टेशन पर इस घटना से सनसनी फैल गयी।

Howrah Station

घायल महिला को इलाज के लिए हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम बालेश्वर यादव है।

हावड़ा की गोलाबाड़ी थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके पास से खून से सना चाकू बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बनगांव ठाकुरनगर निवासी पिंटू विश्वास अपनी पत्नी रिवु विश्वास और बच्चे के साथ हावड़ा स्टेशन आये थे। उनके साथ मुंबई के बालेश्वर यादव भी थे।

पिंटू और बालेश्वर मुंबई में एक ही जगह काम करते हैं। सभी लोग प्लेटफार्म संख्या 23 के पार्सल विभाग के बगल में चाय पी रहे थे।

अचानक बालेश्वर ने पिंटू को दवा खरीदने के लिए भेजा। आरोप है कि जब पिंटू दवा खरीदने गए तो बालेश्वर ने बैग से चाकू निकाला और रिवू के पेट में घोंप दिया।

महिला की चीख सुन आरपीएफ और अन्य यात्री मौके पर पहुंचे। इसके बाद बालेश्वर ने चाकू उठाया और सभी को धमकाया। हालांकि, बाद में उसे आरपीएफ ने पकड़ लिया।

Share from here