कोलकाता। ट्रेन की लेट-लतीफी से नाराज यात्रियों ने शनिवार को हावड़ा स्टेशन मैनेजर के दफ्तर और वीआईपी लॉज में जमकर तोड़फोड़ की है। घटना में राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।पूर्व रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है।
बताया गया है कि सुबह करीब 11:30 बजे आरामबाग हावड़ा डाउन लोकल काफी देरी से स्टेशन में घुसी जिसे लेकर उस ट्रेन से दफ्तर जाने वाले नियमित यात्री काफी गुस्से में थे। उन लोगों ने स्टेशन परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन मैनेजर के केबिन तक जा पहुंचे और वीआईपी लॉज में भी हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद स्टेशन परिसर में मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम मौके पर जा पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा- बुझाकर परिस्थिति को नियंत्रित किया गया। जिन लोगों ने तोड़फोड़ की थी उनमें से पांच को चिन्हित कर गिरफ्तार भी गया है।
ट्रेन क्यों लेट हुई इसकी जांच में रेलवे जुट गया है। तोड़फोड़ कि घटना में शामिल अन्य लोगों की शिनाख्त के लिए स्टेशन परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।