huge-amount-of-explosive-recovered-from-rampurhat

पश्चिम बंगाल – 11 हजार 900 किलो अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर बरामद

बंगाल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में विस्फोटकों का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। यहां के रामपुरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़जोला गांव में एक छोटी नहर पर बने ब्रिज के नीचे से 11 हजार 900 किलो अमोनियम नाइट्रेट और हजार डेटोनेटर बरामद हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार देर रात यहां छापेमारी कर इस विस्फोटक को बरामद किया है।

huge-amount-of-explosive-recovered-from-rampurhat

राज्य प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में अब तक बरामद हुए विस्फोटकों में यह सबसे बड़ा जखीरा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकवादियों ने इसे एकत्रित करके रखा था। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि बुधवार सूर्योदय से पहले इन विस्फोटकों को राज्य के विभिन्न इलाकों में तस्करी किया जाना था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस की टीम ने इसे जब्त कर लिया है।

आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जिला पुलिस की ओर से इन विस्फोटकों की बरामदगी की सूचना राज्य सीआईडी और कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी इसका संज्ञान लिया है। फिलहाल, एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में नहीं लिया है।

Share from here