ICC World Cup – Ind vs Ban – भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे में मैच खेला जाएगा।
ICC World Cup – Ind vs Ban
टूर्नामेंट में ये दोनों ही टीमों का अपना-अपना चौथा मैच खेलेगी। भारत तो अजेय है पर बांग्लादेश जीत से खाता खोलने के बाद के अपने दोनों मैच हार चुका है।
अब भारत के खिलाफ उसकी कोशिश लगातार तीसरी हार से बचते हुए जीत के ट्रैक पर लौटने की होगी।वहीं टीम इंडिया जीत का चौका लगाना चाहेगी।
इस वर्ल्ड कप में हाल ही में दो मैचों में बड़े उलटफेर हुए हैं। साथ ही भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
इन दोनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को सावधान रहना होगा।
इससे पहले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः अफगानिस्तान और नीदरलैंड की जीत के बाद भारत किसी भी टीम को हलके में लेने से बचना चाहेगा।