sunlight news

IIT खड़गपुर – छात्र हुआ कोरोना संक्रमित, सील किए गए सारे हॉस्टल

बंगाल
कोरोना वायरस अब इंजीनियरिंग संस्थान IIT खड़गपुर तक पहुंच गया है। यहां का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद संस्थान ने अपने सभी छात्रावासों को सील किया है। गुरुवार को सारे हॉस्टल सील कर दिए गए हैं। जो छात्र पॉजिटिव पाया गया है उसे इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया है।
संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण जो छात्र यहां फंसे हुए थे उन्हें 30 जून तक कैंपस छोड़ने और अगले सेमेस्टर के लिए दो महीने बाद लौटने के लिए कहा गया था लेकिन उनमें से कुछ वहीं पर रह गए। उन्हीं में से एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संस्थान के हॉल प्रबंधन केंद्र द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान में परिसर में रहने वाले सभी छात्रों को 23 अगस्त तक हॉस्टल को खाली करना होगा और अपने गृहनगर में जाना होगा। इस घटना से पहले आइआइटी खड़गपुर प्रबंधन ने अपने छात्रों को अगले सेमेस्टर के लिए परिसर में वापस नहीं आने के लिए कहने का भी फैसला किया है, जिसके लिए कक्षाएं सितंबर से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। 
संस्थान के रजिस्ट्रार बीएन सिंह ने कहा कि कोरोना की स्थिति अभी भी चिंताजनक है और हम अपने बच्चों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा कि हमने अभिभावकों से अपने बच्चों को फिलहाल संस्थान में नहीं भेजने का अनुरोध किया है। सिंह ने आगे कहा कि संस्थान बंगाल और केंद्र सरकार की सलाह पर आगे कैंपस खोलने के बारे में बात करेगा और समय-समय पर स्थिति का आकलन करेगा।  
Share from here