रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र से जुड़े कुछ अहम ऐलान करते हुए बताया कि रक्षा मंत्रालय ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर कदम बढ़ा रहा है, जिसके तहत रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इन्हें स्वदेशी स्तर पर बनाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 स्तंभों अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग के आधार पर आत्मनिर्भर भारत के लिए स्पष्ट आह्वान किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के नाम से एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है।
राजनाथ सिंह ने बताया कि 101 आइटम की लिस्ट में अर्टलिरी गन्स, असाल्ट राइफल, रडार आदि भी शामिल हैं। इन्हें अभी भारत में ही बनाया जाएगा। जरूरी रक्षा सामान बनाने के ठेके आनेवाले 6-7 सालों में देसी कंपनियों को दिए जाएंगे।
यह प्रतिबंध 2020 से 2024 तक लागू रहेगा। राजनाथ सिंह ने बताया कि इससे भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। अगले 6 से 7 सालों में घरेलू इंडस्ट्री को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया जाएगा।
