breaking news

पार्थ चटर्जी, परेश अधिकारी और अनुब्रत मंडल की संपति खंगालेगी सीबीआई

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के मंत्रियों और टीएमसी नेताओं पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एसएससी भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी तथा पशु तस्करी के साथ-साथ चुनावी हिंसा के मामले में आरोपी टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के इनकम को खंगालने की सीबीआई ने तैयारी शुरू कर दी है।

 

इसके साथ ही एसएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बुधवार को फिर पार्थ चटर्जी को तलब किया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पार्थ चटर्जी सीबीआई कार्यालय में पिछले सप्ताह हाजिर हुए थे। सीबीआई ने लगभग चार घंटे तक उनसे पूछताछ की थी।

 

दूसरी ओर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने आयकर विभाग से सत्ताधारी पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं के दस्तावेज मांगे हैं। सूत्रों के अनुसार, मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष के बारे में सीबीआई ने आयकर विभाग से जानकारी मांगी हैं। 

Share from here