कोलकाता। बड़ाबाजार के पूर्व विधायक मो. शोहराब के यहां आज सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। उनके घर और कार्यालयों को सीआरपीएफ ने घेर लिया है। शोहराब सबसे बडे फल विक्रेता है और कोलकाता एवं इसके आसपास कई होटल और संपत्तियां हैं।
मो. शोहराब राजद की सीट पर चुनाव लड़ते हुए बड़ाबाजार से विधायक चुने गए थे। वह कुछ साल पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।
