Ind Vs AFG – भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 में भारत ने 213 का लक्ष्य अफगानिस्तान को दिया है।
शुरुआती 4 झटकों के बाद रोहित और रिंकू ने पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि शानदार बल्लेबाजी से बड़ा लक्ष्य दिया। रोहित ने 5वां शतक जड़ा और 121* रन बनाए।
रिंकू ने भी नाबाद 69 रन बनाए। करीम जन्नत ने आखिरी ओवर में 36 रन दिए।