Ind vs Ban – भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए रिकार्ड बना दिया।
टीम ने मात्र 18 गेंदों में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज पचास रन पूरा करने वाली टीम बन गई है।
बांग्लादेश को भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आक्रमक नजर आई।
जायसवाल ने पहले ही ओवर में हसन महमूल को 3 चौके जड़ दिए। उसके बाद दूसरा ओवर डालने आए खलील को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आड़े हाथों लिया।
रोहित ने खलील के ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ अपनी मंशा साफ कर दी। उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने एक चौका लगाकर टीम का स्कोर 2 ओवर में 29 रन कर दिया।
उसके बाद तीसरा ओवर लेकर आए हसन महमूद को दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बार जमकर क्लास लगाई। इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौकों के साथ टीम ने टेस्ट इतिहास का सबसे तेज पचास बनाया।
टीम इंडिया ने महज 10.1 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए और टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का अब तक का यह सबसे तेज शतक है।
भारतीय टीम ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। टीम इंडिया ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में 12.2 ओवर में शतक पूरा किया था।