IND vs SA – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
IND vs SA
मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं।
पहले भारत ने रांची में 17 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई थी लेकिन पिछले मैच में रायपुर में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया था।
विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले गए पिछले दो एकदिवसीय मुकाबलों में स्कोर में बड़ा अंतर देखने को मिला है।
दिसंबर 2019 में जहां भारतीय टीम ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था वहीं मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन पर भी ढेर हो गई थी।
