पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चौथे मुकाबले में आज आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन विशाखापट्टनम में भारतीय टीम ने 48 रन से जोरदार जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी कर ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब भी मुकाबला करो या मरो का होगा। चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले की लय बरकरार रखने की उम्मीद होगी।
