Governor CV Ananda Bose creates anti corruption cell

IND vs SA – राजभवन ने खोला जनता स्टेडियम, देख सकेंगे राजभवन में मैच

कोलकाता

IND vs SA – राजभवन ने कल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए जनता स्टेडियम खोला है।

IND vs SA – Raj Bhavan Kolkata

क्रिकेट प्रेमियों द्वारा मैच टिकट नहीं मिलने की शिकायत राजभवन पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने राजभवन लॉन के अंदर एक जनता क्रिकेट स्टेडियम खोलने के निर्देश दिए जहां जनता विस्तृत स्क्रीन पर खेल देख सकेगी।

राजभवन के दरवाजे आम जनता के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएंगे। मैच देखने के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 500 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

aamnesaamne.rajbhavankolkata@gmail.com पर गवर्मेन्ट आईडी की कॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। राजभवन में मैच देखने जाने वालों को आईडी प्रवेश द्वार पर दिखाना होगा।

Share from here