breaking news

IND vs WI – भारत बनाम वेस्ट इंडीज, जीत की ओर भारत, इंडीज की आधी टीम पैवेलियन लौटी

खेल

IND vs WI – भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत की ओर अग्रसर हो रही है।

IND vs WI

पहले दो दिन टीम इंडिया के नाम रहे थे। अब तीसरे दिन का खेल भी भारतीय टीम के हक में जाता दिख रहा है। तीसरे दिन भारतीय टीम ने 448/5 पर पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 21ओवर में ही 5 विकेट गंवा बैठी। जिसके कारण उसपर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है।

अबतक वेस्ट इंडीज के 2 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पर कर पाए हैं। जिसमे सर्वोच्च एलिक एथनाजे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत की ओर से जडेजा ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले। भारत पारी की जीत से 5 विकेट दूर है।

Share from here