बीकानेर। जिले के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में युवती की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुकदमा शुक्रवार को सामने आया है। इस संबंध में युवती ने पुलिस थाने में हाजिर होकर नामजद युवक के खिलाफ के मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी गुरमेल सिंह के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी है कि काकड़ा निवासी बजरंगलाल बिश्नोई ने युवती को डरा-धमकाकर अपने मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो ले ली, जिसको आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो वायरल होते-होते युवती के पड़ोसियों तक पहुंची तब जाकर पूरा मामला सामने आया। इस पर पुलिस ने आरोपित बजरंगलाल बिश्नोई के खिलाफ धारा 341, 342, 506 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।