breaking news

INDIA गठबंधन की Coordination Committee की पहली बैठक आज, अभिषेक बनर्जी नहीं होंगे शामिल

देश

INDIA गठबंधन की Coordination Committee (समन्वय समिति) की पहली बैठक आज शरद पवार के घर पर होगी। माना जा रहा है इस बैठक के एजेंडे में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट बंटवारे के फॉर्मूले और अभियान चलाने को लेकर रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी।

INDIA alliance co-ordination committee’s first meeting today

समन्वय समिति में अलग-अलग विपक्षी दलों से 14 नेता शामिल हैं। इस बैठक में अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें आज ईडी ने तलब किया है।

Share from here