breaking news

India Canada – भारतीय उच्चायुक्त-राजनयिकों को लेकर ट्रूडो सरकार के दावे पर विदेश मंत्रालय ने साधा निशाना

देश विदेश

India Canada – भारत ने कनाडा की उस डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन (राजनयिक संचार) को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक कनाडा में एक मामले में ‘मामले से जुड़े व्यक्ति’ हैं।

India Canada

विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को “बेतुका” बताया और कड़ी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी निशाना साधते हुए आरोपों को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं और वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित बताया।

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, “हमें कल कनाडा से राजनयिक संचार मिला, जिसमें भारतीय उच्चायुक्त और बाकी राजनयिकों को मामले में ‘केस से जुड़े व्यक्ति’ बताया गया

भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को पूरी तरह से खारिज करती है और इसे ट्रूडो सरकार की वोट बैंक की राजनीति के तहत उठाया गया मुद्दा मानती है।

कनाडा ने भारतीय अधिकारियों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। भारत ने इस दावे को सख्ती से नकारा है और इन गंभीर आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने की मांग की।

Share from here