India China Talks – चीन दौरे पर अजित डोभाल, सीमा विवाद के स्थाई समाधान पर आज वार्ता

देश

India China Talks – राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन दौरे पर हैं। उनका यह दौरा आज होने वाली 23वें दौर की विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए है।

India China Talks

भारत और चीन के बीच पांच साल के अंतराल के बाद आज विशेष प्रतिनिधि स्तर की बैठक होने जा रही है। यह बैठक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने के एजेंडे पर आधारित होगी।

इस दौरान डोभाल चीन के साथ सीमा विवाद मुद्दों पर विदेश मंत्री वांग यी से चर्चा करेंगे। इस यात्रा का मुख्य एजेंडा पूर्वी लद्दाख पर सैन्य गतिरोध की वजह से चार से अधिक साल से मंद पड़ी द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करना है।

वार्ता के इस तरीके को शुरू करने का निर्णय बीते 23 अक्टूबर को कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आयोजित बैठक में लिया गया था।

Share from here