देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 37148 नए मामले, 587 लोगों की मौत

देश
  • पिछले 24 घंटे में 24,491 मरीज हुए स्वस्थ 
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37148 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,55,191 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 587 लोगों की मौत हो गई। देेश मेंं कोरोना की वज़ह से मरने वालों की संख्या 28  हज़ार से ज्यादा है। मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,02,529 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 24491 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 7,24,578 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
Share from here