देश मे 24 घंटे में कोरोना के 37724 नए मामले

देश

सनलाइट। देश में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37724 नए मामले आए हैं।  इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा  1192915 हो गया है। 7 लाख 53 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 411133 एक्टिव केस है। देश में मौत का आंकड़ा  बढ़कर 28732 हो गया है।

Share from here