देश मे 24 घंटे में कोरोना के 53600 नए मामले, 871 की मौत

देश

पिछले 24 घंटे में देश में 53,600 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 871 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 47,745 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना के कुल केस 22,68,676 तक पहुंच गए हैं जबकि 45,257 लोगों की वायरस से मौत हो गई। देश में कुल करोना केसों में 639929 एक्टिव केस है।

Share from here