देश मे 24 घंटे में 66732 नए संक्रमित, 71,559 हुए ठीक

देश

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 66,732 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 हो गए हैं। साथ ही 816 लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,09,150 हो गई है।

 

आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में 8,61,853 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 61,49,535 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, पिछले 24 घंटों में 71,559 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं।

Share from here