देश मे 24 घंटे में कोरोना के 2451 नए मामले

देश

देश मे 24 घंटे में कोरोना के 2451 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामले 4,30,52,425 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1589 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 4,25,16,068 हो गई है। इस दौरान 54 लोगों की मौत भी हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 5,22,116 हो गया है। अब 14,241 एक्टिव केस है।

Share from here