breaking news

देश मे अब तक ओमिक्रोन के 4868 मामले, बंगाल में 294

देश

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। वहीं, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन देश के 28 राज्यों में फैल चुका है। देश मे अब तक ओमिक्रोन के 4868 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि यह राहत की बात है कि इसमें से 1805 ठीक हो चुके हैं। 

अबतक महाराष्ट्र में 1281, दिल्ली में 546, राजस्थान में 645 और बंगाल में 294 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं।

Share from here