India on Iran Pakistan – पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ईरान ने मंगलवार को एयरस्ट्राइक की थी। इस पर भारत ने पहला बयान दिया है।
India on Iran Pakistan
भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हम समझते हैं कि कुछ एक्शन आत्मरक्षा में लिए जाते हैं।
विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि ईरान पाकिस्तान मामले के बाद इस पर भारत की प्रतिक्रिया मीडिया द्वारा मांगी जा रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘ये मामला ईरान और पाकिस्तान के बीच का है। भारत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस वाली है। हम उन एक्शन को समझते हैं जिन्हें देश आत्मरक्षा में लेता है।