भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला हरारे में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
उधर जिम्बाब्वे की टीम के बांग्लादेश को हराने के बाद हौसले थोड़े बुलंद हैं। टीम के हेड कोच ने भारत के खिलाफ भी वैसी ही आक्रामक क्रिकेट खेलने की बात कही है, जैसेी बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। बता दें कि जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।