Indian team jersey world cup

Indian Team Jersey – World Cup 2023 के लिए Team India की जर्सी हुई लॉन्च

खेल

World cup 2023 के लिए बीसीसीआई ने Indian team Jersey को रिलीज़ कर दिया गया है। Adidas aur बीसीसीआई ने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी का वीडियो जारी किया।

Indian team Jersey

इसी वीडियो के ज़रिए जर्सी का पहला लुक दिखा है। जर्सी पर तिरंगे की स्ट्रिप रखी गई है। जर्सी में कंधे पास तीन व्हाइट पट्टियों की जगह तिरंगे की तीन रगों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सेंटर में बड़ा स्पॉन्सर Dream11लिखा हुआ है।

Indian team jersey world cup
Image Source – X/BCCI (SCREENSHOT)

3 Ka Dream

बीसीसीआई की ओर से जर्सी की वीडियो शेयर कैप्शन में लिखा गया, “1983- द स्पार्क. 2011- द ग्लोरी. 2023- द ड्रीम। इम्पॉसिबल नहीं ये सपना, तीन का ड्रीम है अपना।

Share from here