Indore Enters into Guinness World Record by Planting 11 Lakh Trees – इंदौर ने एक दिन में सर्वाधिक पौधे रोपने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया है।
Indore Enters into Guinness World Record by Planting 11 Lakh Trees
इंदौर की रेवती रेंज टेकरी पर रविवार को यह रिकॉर्ड बनाया गया। इसमें सहभागी बनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खासतौर से इंदौर आए हुए थे।
उन्होंने यहां अपनी मां कुसुमबेन की याद में पौधा रोपा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गिनीज बुक की ओर से विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
रेवती पर्वत पर पौधारोपण के विश्व रिकॉर्ड को जांचने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आई हुई थी। 300 से ज्यादा लोगों की टीम ने पौधों की गिनती की।
टीम का नेतृत्व कर रहे निश्चय ने बताया कि इंदौर में 24 घंटे के अंदर 12 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं।