INOX – PVR ने की विलय की घोषणा

बिजनेस मनोरंजन

देश की मल्टिप्लेक्स इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारत की दो सबसे बड़ी मल्टिप्लेक्स चेन- पीवीआर सिनेमाज और आईनॉक्स लीजर के बीच मर्जर यानी विलय को मंजूरी दे दी गई हैं। दरअसल, पीवीआर और आईनॉक्स (PVR-Inox) कंपनी के बोर्ड्स की आज यानी रविवार 27 मार्च को इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए  काफी समय से मीटिंग चल रही थी। इस मीटिंग के बाद विलय को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ही कंपनी के नए एमडी होंगे। बता दें कि इस मर्जर के बाद अब 1500 स्क्रीन के साथ पीवीआर और आईनॉक्स देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन बन जाएगी। 

Share from here