Instagram down हो गया है। यूजर्स को इंस्टाग्राम कनेक्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंस्टाग्राम के डाउन होते ही यूजर्स Twitter पर आकर कन्फर्म कर रहें है तो कुछ यूजर्स ने मीम भी शेयर कर दिए हैं।
Instagram Down – यूजर्स परेशान
मुख्यरूप से होम पेज खुलने, सर्च करने मैसेज करने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।