नारदा मामले में आज फिरहाद हकीम, मदन मित्रा और शोवन चटर्जी को अंतरिम जमानत मिल गई। उन्हें आज सुबह सिटी सेशन कोर्ट की स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया गया।
तीनों को इस मामले में 26 जनवरी को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा। मामले में प्रवर्तन निदेशालय या ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में तीनों के नामों के अलावा सुब्रत मुखर्जी और एसएमएच मिर्जा के नाम शामिल हैं। इनमें से सुब्रत मुखर्जी का हाल ही में निधन हो गया है। मिर्जा पहले ही अंतरिम जमानत ले चुके हैं।