breaking news

कश्मीर में आतंकी वारदातों के बीच इन इलाकों में बंद की गई इंटरनेट सेवा

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों पर लगातार बढ़ रहे हमलों के बाद सोमवार शाम कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। श्रीनगर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

 

इन इलाकों में ईदगाह, कमरवारी, शौरा, एमआर गुंग, नौहट्टा, अंचार इलाके में इंटरनेट सेवा बंद की गई है। इसके अलावा कुलगाम, वानपोह, किमोह, उत्तर पुलवामा सहित घाटी के कुल 11 इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

 

कश्मीर संभाग के अंचार श्रीनगर, ईदगाह श्रीनगर, कमरवाड़ी श्रीनगर, सौरा श्रीनगर, एमआर गुंग श्रीनगर, नौहाट्टा श्रीनगर, सफाकदल श्रीनगर, बाईपास श्रीनगर, वाहपोह कुलगाम, कमोह कुलगाम और लिट्टर पुलवामा में फिलहाल इंटरनेट सेवा पर रोक है।

Share from here