पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। गोल्डी बरार ने सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की गैंग अब यही गोल्डी बरार देखता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस के जेल जाने के बाद अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर गोल्डी बरार संभालता है।
