नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया डील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की सीबीआई हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि सीबीआई का कहना था कि वह अब हिरासत नहीं चाहती है।
ऐसे में चिदंबरम को आज न्यायिक हिरासत में जेल जाना पड़ सकता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार के आदेश से यह तय हो गया है कि ट्रायल को क्या आदेश देना है। इस मामले पर अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के जज को फ़ैसला लेने देना चाहिए। उसमें सुप्रीम कोर्ट को दखल नहीं देना चाहिए।