IPL 2025 – आईपीएल का 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। आज सुपर संडे में दो मुकाबले खेले जाएंगे।
IPL 2025
पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन पंजाब के लिए आज का ये मैच जीतना बहुत जरूरी है।
दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। दोनों टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आज शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी।
गुजरात अब तक 11 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है। आज का मुकाबला GT जीत जाती है तो पॉइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ टॉप पर आ जाएगी और प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लेगी।
दिल्ली कैपिटल्स अब तक 11 मुकाबले खेली है, जिनमें 6 मैचों में जीत, 4 मुकाबलों में हार मिली और 1 मैच ड्रॉ हुआ है।
DC की टीम 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है। अगर आज का ये मैच दिल्ली जीत जाती है, तब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के और करीब पहुंच जाएगी।