IPL 2025 – IPL 2025 में आज डबल हेडर का होने वाला है। पहली टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी।
IPL 2025
वहीं दूसरे मैच में IPL के दो किंग्स यानी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी। दिन का पहलाा मैच कोलकाता के होम ग्राउंड यानी कि ईडन गार्डन्स पर होगा। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लनपुर में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले है, जिसमें वो एक जीते और एक हारे हैं
वहीं पंजाब किंग्स ने मुल्लनपुर में अभी बस एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली है। बात करें चेन्नई की तो उसका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है।
पॉसिबल प्लेइंग- 12 कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और वैभव अरोड़ा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और एम सिद्धार्थ।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Playing 11)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK Playing 11)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्निन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी.
