इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है जिसका पहला मैच आज यानी 26 मार्च को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच खेला जाएगा। इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नयी टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी।
देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। इस साल मुंबई और पुणे में ही इंडियन प्रीमियर लीग के सारे मैच खेले जाएंगे। हालांकि लोगों को कोविड के ख़तरे से सुरक्षित रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सिर्फ़ 25 फीसदी क्षमता की ही अनुमति दी है।