breaking news

ISF के विरोध प्रदर्शन में धर्मतल्ला में बवाल, SIR और वक्फ बिल रद्द करने की मांग..

कोलकाता

ISF ने आज धर्मतल्ला में विरोध प्रदर्शन किया उस दौरान स्थिति बिगड़ गई और आईएसएफ कर्मियों की पुलिस से धक्का मुक्की हुई।

ISF

नौशाद सिद्दीकी के नेतृत्व में आज आइएसएफ कर्मियों ने SIR और वक्फ बिल रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

अचानक स्थिति बिगड़ी और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि उनका प्रदर्शन केंद्र के ख़िलाफ़ है तो राज्य पुलिस ऐसा बर्ताव क्यो कर रही है।

इस दौरान देखा गया कि डीसी सेंट्रल भी मौके पर पहुँची। नौशाद ने कहा कि उन्हें पुलिस जो छोटी जगह देगी वहां वे प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस नौशाद सिद्दीकी सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों को प्रिजन वैन में ले गई।

Share from here